बस्ती से सुहेल अहमद की रिपोर्ट,

बस्ती  / सदर कोतवाली के पोखरभिटवा मामले में कार्रवाई का सिलसिला जारी है, मुख्य आरोपी एसआई दीपक सिंह को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है, आप को बता दें इस पूरे प्रकरण में अब तक 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें से मुख्य आरोपी दीपक सिंह को अरेस्ट किया गया है, आप को बता दें एडीजी अखिल कुमार को शासन ने पूरे प्रकरण की जांच सौंपी, एडीजी पीड़िता के गांव पर जांच करने पहुंचे उसी दौरान आरोपी दरोगा दीपक सिंह और कोतवाल रामपाल यादव को[videopack id=”5517″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/03/VID-20210322-WA0025.mp4[/videopack]
सस्पेण्ड कर दिया गया, जांच जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी कार्रवाई का दौर शुरू हो गया, एसपी हेमराज मीणा पर कार्रवाई की गाज गिरी और एसपी को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गाय, दूसरे दिन एएसपी रवीन्द्र कुमार सिंह पर कार्रवाई की गाज गिरी उन्हें भी अटैच कर दिया, इस के बाद तत्कालीन सीओ गिरीश सिंह को निलम्बित कर दिया गया, अब पूरे प्रकरण के मुख्य आरोपी दीपक सिंह को अरेस्ट किया गया, इस के अलावा आरोपी दरोगा और कोतवाल रामपाल यादव के सम्पत्तियों की जांच के लिए डीएम ने आदेश दिया है, इस के अलावा इस पूरे प्रकरण में शामिल पुलिस और राज्स्व कर्मियों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है, इन की विभागीय जांच शुरू हो गई है, माना जा रहा है की जांच रिपोर्ट आने के बाद कई पुलिस कर्मी बर्खास्त किए जाएंगे,[videopack id=”5516″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/03/VID-20210322-WA0024.mp4[/videopack]
आप को बता दें आरोपी दरोगा दीपक सिंह लाकडाउन में पीड़िता काजल सिंह को मास्क चेकिंग के लिए रोक लिया और उस का मोबाइल नम्बर लेकर अश्लील मैसेज, चैटिंग और काल करने लगा, जिसके बाद पीड़िता की शिकायत पर दरोगा को जिले के आला अधिकारियों ने क्लीन चीट दे दी और दीपक को लाइन हाजिर कर मामले को रफा दफा कर कर दिया गया, कार्रवाई से खुन्नस खाए दरोगा ने पीड़िता और परिजनों पर 8 मुकदमे दर्ज कर दिए, इस मामले में पीड़िता ने राज्यमहिला आयोग में शिकायत की जिसका शासन ने संज्ञान लेकर उच्च स्तरीय जांच टीम गठित की, जो पुलिस वाले पीड़िता पर मुकदमें दर्ज कर रहे थे अब उन के ऊपर मुकदमें दर्ज हो रहे हैं,[videopack id=”5515″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/03/VID-20210322-WA0023-2.mp4[/videopack]बाइट आशीष श्रीवास्तव, एसपी, बस्ती