लालगंज आजमगढ़ से अब्दुर्रहीम शेख की रिपोर्ट,
आजमगढ़ / विकासखंड मिर्जापुर के शेरवा गांव में शेरवानी क्लब द्वारा तीसरा दो दिवसीय ऑल यू पी वालीबॉल टूर्नामेंट संपन्न हुआ टूर्नामेंट में वसीम विषहमी ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया उद्घाटन मैच डायमंड स्पोर्ट्स क्लब वर्सेस साद ट्रैवल्स बैरीडीह के बीच खेला गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दमखम दिखाते खिलाड़ी डायमंड स्पोर्ट क्लब ने बैरीडी को हराकर मैच जीत लिया वही टूर्नामेंट का समापन के अवसर पर मोहम्मद उमर व हलीम ने खिलाड़ियों को ट्राफी व पुरस्कार वितरण किया मोहम्मद उमर ने कहा खेलकूद से आपसी भाईचारा बढ़ता है हार जीत तो लगी रहती है हारे हुए खिलाड़ियों को विजय हुए खिलाड़ियों से सीख लेकर आगे बढ़ना चाहिए साथ ही साथ खेल से शरीर का मानसिक विकास होत है फाइनल मैच डायमंड स्पोर्ट्स क्लब ने शाहिद कलब को हराकर फाइनल मैच जीत लिया इस अवसर पर,रेशाद विषहमी,बिलाल शेरवानी,प्रधान लाइका,अरफात इसरोली, डॉक्टर शरवत आलम,मोहम्मद अजीम, इकबालविषहम माज आदि लीग उपस्थित थे