बस्ती / 1 मार्च 2021कोविड का टीका लगवाने के लिए में बुजुर्गो ने उत्साह दिखाया। 60 साल वालों को टीका लगाए जाने का आगाज सोमवार से हुआ। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल व निजी अस्पताल श्री कृष्णा मिशन अस्पताल में टीकाकरण बूथ बनाया गया था।जिला अस्पताल के मॉड्यूलर ओटी बूथ पर काफी भीड़ रही। वहां पर प्रशासनिक अधिकारियों के घर वालों के टीका लगवाने के लिए आने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मुस्तैद दिखे। वहां सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। टीका लगवा चुके बुजुर्ग संतोष निरंजन, कौशल्या निरंजन, एलके पांडेय सहित अन्य लोग टीका लगवाने के बाद काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। वृद्धा आश्रम बनकटा से भी 42 लोग टीका लगवाने के लिए वाहन से पहुंचे। इनमें से कई लोग काफी बुजुर्ग थे। रोटरी क्लब के लोग यहां पर सक्रिय दिखे। ज्यादातर लोगों का कहना था कि उन्हें अखबारों के जरिए सूचना मिली की सोमवार को बुजुर्गो को टीका लगाया जाएगा। टीका लगवाने के लिए पहचान पत्र लाना अनिवार्य है।मेडिकल कॉलेज में सुबह से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। कोविड टीका इंचार्ज डॉ. पुरूषोत्तम लाल की देख-रेख में टीकाकरण किया जा रहा था। दोपहर तक 16 लोगों को टीका लग चुका था। वहां यहां पर सीएचसी मरवटिया की टीम लगाई गई थी।श्री कृष्णा मिशन अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन मुहैया कराई गई थी। यहां पर टीका लगवाने वालों से निर्धारित 250 रुपए जमा कराया गया जा रहा था। लोगों ने निर्धारित रकम देकर टीका लगवाने के प्रति उत्साह दिखाया।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण का आगाज हो गया है। पहले दिन केवल तीन अस्पतालों में एक-एक बूथ बनाए गए, तथा वहां पर प्रति बूथ सौ लोगों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया था। जिला अस्पताल बूथ पर सबसे ज्यादा भीड़ रही। तीनों बूथ पर सामान्य रूप से टीकाकरण हुआ।