संत कबीर नगर/जनपद मे कुल तीन चिकित्सा इकाई जिला अस्पताल सीएचसी मेंहदावल सीएचसी हैसर बाजार में 3 बूथों पर टीकाकरण प्रारम्भ हुआ । वैश्विक महामारी कोविड-19 का जनपद संत कबीर नगर में पहला टीकाकरण डाॅ कुमार सिद्धार्थ वरिष्ठ फिजीशियन जिलाअस्पताल संतकबीरनगर ने लगवा कर जनपद के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया टीकाकरण करवाने के बाद डॉक्टर्स कुमार सिद्धार्थ की पहली प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा की
सभी लोग यह कह रहे थे कि पहला टीका फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा लेकिन मैने लोगों को विश्वास दिलाने के लिए खुद टीका लगवाया है । यह बताने के लिए कि कोविड – 19 का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। हमें अपने चिकित्सा विज्ञानियों पर पूरा विश्वास है । मुझे कोई परेशानी नहीं हुई है । सभी लोग इस टीके को लगवाएं तथा देश को कोरोना से मुक्त करने में सहयोग दें । उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहां कि लोग किसी प्रकार केअफवाह पर ध्यान ना दें और देश को इस महामारी से मुक्ति दिलाए।