एलाऊ मैनपुरी- भूजल स्तर बढ़ाने के लिए तालाबों का संरक्षण जरूरी है | मनरेगा योजना के अंतर्गत नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत का गठन होने के बाद मनरेगा के द्वारा अधूरे पड़े कार्यों को ग्राम प्रधान व सचिव पूर्ण कराने में जुटे हैं | भूजल स्तर बढ़ाने के लिए बारिश का पानी सहेजने की प्रक्रिया मनरेगा योजना से योगदान कर रही है | गांव के बेरोजगारों को काम मिल गया है | तालाबों के किनारों से अतिक्रमण को हटाया जाएगा | नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विपिन पाल की निगरानी में तालाबों का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू हो गया है | विकासखंड जागीर क्षेत्र के ग्राम पंचायत एलाऊ के मजरा ककरेटा मैं 4 दिन से मनरेगा मजदूर तालाब में सफाई कार्य कर रहे हैं | पिछले कई वर्षों से तालाब की सफाई नहीं हुई थी सालों बाद उन्हें तालाब के संरक्षण के लिए ग्राम पंचायत के द्वारा मनरेगा योजना से सुंदरीकरण काम शुरू करा दिया गया है | 30 से 40 श्रमिक रोजगार रहे हैं जल्दी तालाब अपने पुराने स्वरूप में लौट आएगा |भूजल स्तर बढ़ाने के लिए मनरेगा योजना से प्रतिदिन 30 से 40 श्रमिक कार्य कर रहे हैं | कुछ रोज बाद तालाब अपने पुराने स्वरूप में लौट आएगा | जुलाई माह में तालाब के किनारों पर छायादार वृक्षों का रोपण किया जाएगा |

रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी
9412160009