भोंगाव/मैंनपुरी-आज सम्यक पब्लिक स्कूल भोंगाव जनपद मैंनपुरी में राष्ट्रीय ओबीसी महासभा की बैठक हुई सम्पन्न जिसमें प्रसिद्ध गायक श्रवण कुमार शाक्य राष्ट्रीय ओबीसी महासभा में हुए शामिल ।
श्रवण कुमार शाक्य ने कहा पिछड़ी जातियों को उनको सामाजिक, आर्थिक और उनके साथ हो रहे शोषण और अतयाचार के खिलाफ और राजनीति में उनकी जनसंख्या के आधार पर उन्हें हिस्सेदारी दिलाने का कार्य करेंगे। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एकेश लोधी , प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप राजपूत,आगरा मंडल अध्यक्ष युवा नेता सतेंद्र शाक्य , संजय शाक्य,रवि पाल , देवेश राजपूत ,मनोज शाक्य जिला अध्यक्ष, भुवनेश शाक्य एड. ,शैलेन्द्र शाक्य जिलाध्यक्ष आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट अवनीश शाक्य पत्रकार मैनपुरी
9412160009