रिपोर्ट अंकित कुमार पत्रकार करहल 8218954174मैनपुरी / करहल : तहसील क्षेत्र के गाँव सड़ में उपजिलाधिकारी रतन वर्मा तालाब की जमीन पर हुए अवैध कब्जा को हटवाया है ।
उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने बताया कि करहल के गांव सड़ में लोगों ने 56 बीघा के तालाब को समतल करके फसल उगाना प्रारंभ कर दिया था काफी दिनों से यह तालाब ग्रामीणों के कब्जे में था दबंगई के कारण लोग शिकायत करने से डरते थे । लेखपाल से ग्राम समाज भूमि की पड़ताल कराने पर यह प्रकरण सामने आया विधिवत पैमाइश करने के पश्चात तालाब की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया चार ट्रैक्टर के द्वारा 56 बीघे तालाब की बाउंड्री मेड़बंदी कराना प्रारंभ कर दिया है लोगों के भारी विरोध के बाद भी तालाब की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है । वर्तमान में तालाब का सीमांकन करने के पश्चात तालाब की मेड़बंदी का काम जारी है ।