देवरिया 8जून
पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय पत्रकारों की एक आपात बैठक देवरहवा बाबा आश्रम मइल पर हुई,
बैठक में पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के साथ कोविड संक्रमण के दौरान कवरेज के रिस्क व पत्रकारों के सुरक्षा व आर्थिक पक्ष पर भी चर्चा हुई।जिसमें सरकार से नियमो को सरल रखते हुए, पत्रकारों के आर्थिक सहयोग हेतु सार्थक कदम उठाने की अपेक्षा की गई।
बैठक में पत्रकारों के साथ दुर्ब्यवहार, उत्पीड़न पर भी चिंता प्रकट की गईं।
बैठक में उपस्थित पत्रकारों को स्वतंत्रता पूर्वक न्याय हित मे, पीड़ितों के आवाज को दमदारी से उठाने की क्षमता, विवेक व ताकत प्रदान करने हेतु आश्रम पीठाधीश्वर बाबा श्यामसुंदर दास जी ने प्रभु से प्रार्थना कर, आशीर्वाद दिया।
बैठक में अवध नरायन मिश्र,राजन सिंह, मार्कण्डेय मल्ल, सन्तोष सिंह, सुजीत जायसवाल, रामू यादव, वरुण मिश्र, विपिन जायसवाल, डॉ गोपेश,शिव प्रताप,विजय, आकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।