लालगंज आज़मगढ़ /देवगांव थाना क्षेत्र के बैरीडीह निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र अब्दुल गफ्फार 13मार्च2021को लालगंज के पूर्व रामचन्द्र हड्डी हॉस्पिटल के सामने इंडिया नम्बर1,एटीएम से पैसा निकालने गए लेकिन पैसा नहीं निकला तो उन्होंने ने अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बगल में ही राज टूर एंड ट्रावेल्स से12000रुपये निकालकर काम किया लेकिन 16 मार्च 2021
को9,34 ,9,36 ,9,40को तीन मैसेज आते हैं जिसमें से पहले और दूसरे मैसेज में20,20हज़ार निकल जाने और तीसरे मैसेज पर10000रुपये निकलने का मैसेज आया।तो उसने उसकी जानकारी hdfc बैंक से लिया तो उसको यह बताया गया कि सरायमीर एटीएम से निकलने गए हैं।दानिश ने उसकी शिकायत चौकी इंचार्ज लालगंज और बैंक दोनों को दिया।