मथुरा
रिपोर्ट – सत्येंद्र यादव

मथुरा (गोवर्धन) : अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर नशा मुक्त समाज के निर्माण की स्थापना कराने के लिए मथुरा की तहसील गोवर्धन के गांव अडींग में डॉ नवरत्न पचोरी व अन्य समाजसेवियों द्वारा पहल की गई और लोगों को बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि नशा को छोड़ने का संकल्प भी दिलाया गया आज दिनांक 26 जून 2021 को अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य एवं नशा निरोधक दिवस प्रत्येक वर्ष 26 जून को समूची दुनिया में मनाया जाता है। नशीली वस्तुओं और पदार्थों के कहर एवं प्रकोप से मुक्ति हेतु ‘संयुक्त राष्ट्र महासभा’ ने 7 दिसम्बर 1987 को इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया था।अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर नशा मुक्त समाज के निर्माण का बड़े बुजुर्ग और युवा साथियों को संकल्प दिलाया गया।साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से लोगों को अवगत भी कराया गया।
वही डॉक्टर नवरत्न पचौरी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर आज सारा विश्व ड्रग्स व नशे के खिलाफ जंग लड़ रहा है। मैं युवा साथियों से अपील करता हूँ कि वे खुद को जिताएं और नशे की आदत को हराएं। अभिभावक भी अपने बच्चों के साथ समय बिताएं व उन्हें सही मार्ग दिखाएं। नशा, नाश का मूल है। यह स्वास्थ्य और सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षय करता है। तो फिर आइए, आज अन्तर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर हम सभी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति समाज को जागरूक कर ‘नशा मुक्त समाज’ बनाने के लिए संकल्पित हों नशा मुक्त समाज को स्थापित करने वालों में मुख्य रूप से डॉ नवरत्न पचोरी पंडित गिरधारी शर्मा सत्य प्रकाश गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।