संत कबीर नगर / जिले के मेहदावल थाना अंतर्गत मेहदावल बाजार पीएनबी बैंक स्थित मानवता पब्लिक सेवा ट्रस्ट संस्थापक जीके सिंह ने बताया कि मानव कल्याण हेतु गठित की गई और उन्होंने बताया कि मेरी पूरी टीम मानव कल्याण के लिए कार्य करती है हम गांव गांव जाकर गरीबों का चयन करते हैं और गरीबों को मदद पहुंचाने का कार्य करते हैं वही इस समय को भी के दौरान मानवता सेवा की पूरी टीम तत्परता से अपनी पूरी जिम्मेदारियों का निर्वाह भी करते है और हमारी मानवता सेवा की थी अधिक से अधिक सहयोग पहुंचाया है चाहे वह मास्क हो या साबुन या कपड़ा या सेनीटाइजर भी वितरित किया गया है मानवता सेवा पब्लिक ट्रस्ट हर नए पंचायत में एक टीम गठित कर रही हैऔर टीम गठित हो जाने के बाद हम गांव गांव में जाकर के स्वास्थ्य कार्ड बनाएंगे और उन गरीबों के लिए हेल्थ सेक्टर उपलब्ध कराएंगे और बेरोजगार युवकों को रोजगार भी देने का कार्य करेंगे और हमारे ट्रस्ट के माध्यम से महिलाओं के लिए तमाम तरह की योजनाएं भी चलाए जा रहे हैं और उसका लाभ महिलाओं को भरपूर पहुंचाया जा रहा है इस विषय में हम शिक्षा और स्वास्थ्य पे जादेफोकस करते है वही मौके पर उपस्थित मेहदावल के नगर पंचायत मोती जयसवाल ने टॉपर बच्चों को सील और साइकिल दे कर के सम्मानित करते हुए कहां की प्रथम स्थान पर आए हुए दुर्गेश कुमार गुप्ता गन वरिया से और पंकज कुमार जैन खातून मेहदावल से संदीप कुमार और भावना सिंह आयुषी गुप्ता तमाम बच्चों का नाम लेते हुए उन्होंने मानव सेवा ट्रस्ट को भारी अनुदान देने का वादा किया और बच्चों के उज्जवलभविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की।[videopack id=”5578″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/03/VID-20210324-WA0007.mp4[/videopack]