अलविदा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने में टीम के साथ मुस्तैद रहे चौकी इंचार्ज विनोद सिंह
गोरखपुर। थाना रामगढ़ताल में आने मस्जिद बड़गो,गेहूवासागर में आजाद नगर चौकी इंचार्ज विनोद सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में पड़ने वाली मस्जिदों में अलविदा (जुमा) की नमाज़ को सकुशल संपन्न कराने में अपनी महती भूमिका । चौकी इंचार्ज विनोद सिंह ,एसआईं अजय राय,कांस्टेबल सोनू कुमार,कांस्टेबल अस्वनि यादव,कांस्टेबल बबलू कुमार साथ में मस्जिद इमाम, समाजसेवी, संभ्रांत नागरिक आदि लोग मौजूद रहे।