*कोरोना वॉरियर्स को निःशुल्क दिए जाएंगे टू लेयर मास्क *

*देश का पहला मास्क बैंक हमने मथुरा में बनाया प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित*

मथुरा / ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने एक बार फिर अपनी टीम के द्वारा कोरोना वॉरियर्स के लिए टू लेयर मास्क युवा टीम के महानगर उपाध्यक्ष मनीष शर्मा के द्वारा बनाए जा रहे हैं l इन मास्को को मथुरा महानगर में कोरोना की दूसरी लहर में अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी पूर्ण निभाने वाले मेडिकल कर्मचारी ,पुलिसकर्मी, एंबुलेंस के चालक, नगर निगम के कर्मचारियों को निशुल्क बांटे जाएंगे l पिछले साल 2020 में कोरोना की पहली लहर में ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के द्वारा कोरोना वॉरियर्स को निशुल्क मास्क बांटते हुए देश की पहली मास्क बैंक मथुरा में बनाई गई l इस मास्क बैंक के द्वारा लोगों को मास्क के प्रति जागरूक करते हुए महानगर के बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन के साथ महानगर के मुख्य चौराहों पर टीम ने 1 लाख मास्क लोगों को 11 महीनों के अंदर बांटते हुए वृंदावन में कुंभ के दौरान मास्क बांटते हुए इस बैंक को खत्म किया गया l वही कोरोना कि दूसरी और खतरनाक लहर को देखते हुए लोगों के बीच में एक बार फिर जाकर मास्क के प्रति जागरूक करने के साथ इस बैंक को दोबारा से चालू किया गया l भारत सरकार के द्वारा मास्क को लेकर नए नियम के अंतर्गत डबल लेयर का मास्क अनिवार्य किया जाने के बाद जब बाजार में नहीं मिला तो प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने अपनी टीम के साथ मिलकर निर्णय लिया कि क्यों ना डबल लेयर का मास्क बनवा कर इस लॉक डाउन के समय निःशुल्क बांटकर कोरोना वॉरियर्स की फिर से एक बार सेवा की जाए l प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया हमारी टीम के द्वारा देश की पहली मास्क बैंक मथुरा में बनाई गई जिसका शुभारंभ संरक्षक बलदेव विधायक पूरन प्रकाश के द्वारा किया गया और यह बैंक समाज की लगातार सेवा करते हुए अभी तक 1,10000 निःशुल्क मास्क बांट चुकी हैं और यह सेवा लगातार जारी है ।