वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहानरोहनिया/-सूबे में योगी सरकार बनने के बाद अफसरों में काम के प्रति जिम्मेदारी का अहसास होने लगा है।आनन फानन में सरकार के आदेश का कड़ाई के साथ पालन किया जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार देर शाम राजातालाब पुलिस ने राजातालाब बाजार,स्टेशन रोड,रानी बाजार,जंसा रोड में पैदल गश्त करते हुए क्षेत्र की व्यवस्था का जायजा लिया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजातालाब हरिकेश सिंह  के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस कर्मियो को साथ लेकर क्षेत्र के मुख्य मार्ग,बाजारो आदि में पैदल गश्त करते हुए अतिक्रमण करने वालों,संदिग्ध अवस्था में खड़े युवकों को जमकर फटकार लगाई।कार्यवाहक थानाध्यक्ष राजातालाब हरिकेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश के लिए प्रतिदिन क्षेत्र में पैदल गश्त किया जाएगा।पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचेगा,वहीं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने इसे पुलिस का सही कदम बताया है।उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को क्षेत्र की शांतिभंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।श्री सिंह ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि यदि कोई संदिग्ध दिखाई देता है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी जाए।पैदल गश्त करने वालों में उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह,उप निरीक्षक रामप्रवेश सिंह,हेड कांस्टेबल आरडी निषाद,कांस्टेबल अरुण कुमार वर्मा,कांस्टेबल सर्वजीत यादव,कांस्टेबल विमलेश राय,कांस्टेबल एल प्रसाद इत्यादि लोग रहे।