🟥वीरेंद्र सिंह

समाधान दिवस में एसपी से हुई शिकायत पर एक्शन में आई थी जायस की पुलिस

⭕तिलोई अमेठी
जायस पुलिस ने 9वें दिन किशोरी के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। छेड़छाड़ के सभी आरोपी स्कूल प्रबंधन के परिवारीजन बताये जा रहे है। एक आरोपी तो प्रधानाचार्य का भतीजा तो दूसरा प्रबंधक का भतीजा है। छेड़छाड़ से भयभीत किशोरी ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत के बाद पुलिस ने छेड़छाड़ सहित पास्को एक में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

कोतवालीी क्षेत्र जायस के एक गांव की रहने वाली महिला ने बीते 2 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसकी 13 वर्षीय किशोरी गांव के बगल अवंती बाई लोधी मेमोरियल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा है। स्कूल परिवार से ही ताल्लुक रखने वाले तीन युवक पिछले काफी दिनों से किशोरी के साथ छेड़छाड़ किया करते थे। पीड़िता ने बताया कि लोक लज्जा के भय से इन सब बातों को दबाए रखा। लेकिन 30 सितम्बर की दोपहर में किशोरी सड़क वाले घर से गांव वाले घर जा रही थी। तभी गांव के ही तीनो युवक हांथ पकड़कर छेड़छाड़ करते हुए सुनसान जगह की तरफ घसीट रहे थे। तभी दूसरी बेटी ने देख लिया और शोर मचाया तो तीनों युवक कहे कि किसी से बताया या कहीं शिकायत की तो जान से मार देंगे। शिकायत के बाद भी जब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस नहीं दर्ज किया तो पीड़िता ने समाधान दिवस तिलोई में 7 अक्टूबर को शिकायत दर्ज कराई। समाधान दिवस में एसपी डॉ. इलामारन जी ने जांच सीओ डॉ. अजय सिंह को सौंपी। सीओ की जांच के बाद जायस पुलिस ने घटना के 9वें दिन कोतवाली क्षेत्र के गांव मौलवीकला निवासी कुलदीप लोधी, अमन लोधी व घनश्याम लोधी के विरुद्ध पास्को एक्ट सहित छेड़छाड़ में केस दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि तीनों आरोपी युवक विद्यालय प्रबंधन के परिवारीजन ही है। आरोपी कुलदीप लोधी और घनश्याम लोधी स्कूल प्रबंधक के भाई के बेटे है। आरोपी अमन लोधी संचालक का भतीजा है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।