डॉ शशि कांत सुमन
मुंगेर। प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ प्रभात रंजन ने प्रखंडवासियों एवं सभी जनप्रतिनिधिगणों से अपील की है कि वर्तमान समय में कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव व सुरक्षात्मक हेतु आप सभी स्वयं परिवार के साथ आयोजित कोविड-19 टीकाकरण शिविर स्थल केंद्रों पर जाकर टीकाकरण अवश्य ले और साथ ही साथ अपने समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को केंद्रों पर लाकर टीकाकरण करवाने में सहयोग करें । हमारा उद्देश्य प्रखंड के सभी लोगो को 18 से 44 वर्ष और 44 से अधिक उम्र वाले दोनों समूह के लोगों को शत-प्रतिशत टीकाकरण उपलब्ध कराना है । इस सामाजिक टीकाकरण अभियान की सफलता हेतु आप सभी के सहयोग के बगैर यह कार्य संभव नहीं है। आप सभी के सहयोग से हम सभी मिलकर स्वयं व परिवार के साथ समाज को इस वायरस के संक्रमण से बचा सकते हैं। आप सभी जानते हैं कि जो लोग टीका नहीं ले रहे हैं । वह ना केवल खुद को बल्कि दूसरे को भी खतरे में डाल रहे हैं। इसलिए हम सभी मिलकर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण उपलब्ध कराएं। अब केंद्रो पर वैक्सीन लेने की प्रक्रिया काफी आसान बनाई गई है । अब केंद्र पर ही आप सभी अपना अपना आधार कार्ड को वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी को उपलब्ध कराएं और स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा आप का पंजीकरण प्रक्रिया के साथ वैक्सीनेशन उपलब्ध करा दिया जा रहा है। साथ ही टीकाकरण के बाद भी आप सभी मार्क्स अनिवार्य रूप से पहने , अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहे और कोविड-19 प्रोटोकोल मानको का पूरा पालन करें।