🟥वाराणसी रोहनिया।नगर पंचायत गंगापुर में वार्ड नंबर 10 सुभाष नगर स्थित अमरनाथ मौर्या के आवास पर गुरुवार को चेयरमैन प्रतिनिधि संतोष सेठ व सभासद धर्मेंद्र कुमार यादव की उपस्थिति में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण बुनाई समर्थ योजना के अंतर्गत भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय उद्योग भवन नई दिल्ली द्वारा आयोजित 45 दिवसीय बुनकर प्रशिक्षण का शुभारंभ बुनकर सेवा केंद्र चौकाघाट के डिप्टी डायरेक्टर संजय गुप्ता द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में क्षेत्र के 12 महिलाओं तथा 18 पुरुषों ने भाग लिया।प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर अमरनाथ मौर्य ने बताया कि प्रशिक्षण लेने वाले बुनकरों को तीन सौ रुपया की दर से प्रतिदिन मानदेय के रूप में भत्ता राशि दिया जाएगा और सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण के अंत में प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

इस दौरान गनेश मौर्य, रामलाल विश्वकर्मा, बबीता मौर्या, सुनीता देवी, सीमा, रुबीना, नेहा अग्रहरी, अश्वनी मौर्य, दिलीप, मनोज यादव, उमेश यादव, दिनेश शर्मा, शशिकांत, अमरदीप मौर्य इत्यादि लोग उपस्थित रहे