मृत्युंजय विशारद की रिपोर्ट ,

देवरिया,9 अप्रैल
कृषि में ज्यादा उपज प्राप्त करने की लालसा में किसान निरन्तर रासायनिक खादों का प्रयोग कर, पृथ्वी माता को अत्यधिक दूषित करने की दिशा में बढ़ रहे हैं, जिसका दुष्प्रभाव भी दिखने लगा है, समय रहते यदि हम इन रसायनों के प्रयोग से मुक्त नही हुए तो भयंकर दुष्प्रभाव झेलना पड़ेगा।
उक्त बातें सरस्वती विद्या मंदिर, देवरिया खास में होली मिलन व हिन्दू नव वर्ष आगमन पर आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए गोरक्ष प्रान्त प्रचारक सुभाष जी ने कहा।
उन्होंने भावी पीढ़ी के लिए स्वस्थ्य व सुखी जीवन निर्वहन के लिए खेती में रासायनिक खादों के साथ जहर युक्त कीट नाशको का प्रयोग धीरे धीरे बंद करना ही होगा।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चंद्रमोहन जी ने कहा कि सुखी व स्वस्थ्य जीवन का राज जैविक खेती में ही छिपा है।
अपने देसी नस्ल की गाय पाल कर उसके गोबर, मूत्र आदि के विभिन्न रूपों में प्रोसेस कर खेती में इस्तेमाल ही पृथ्वी माता यानी मृदा को सशक्त व विष मुक्त कर विष मुक्त उपज प्राप्त किया जा सकेगा जिससे मनुष्य, पशु पक्षी व धरती माता भी सुरक्षित रहते हुए,पोषण हो सकेगा।
हम सबको संकल्प लेकर जैविक खेती को अपनाना होगा। इसी में सबका हित सुरक्षित है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक अजय जी, सह प्रान्त कार्यवाह वीरेंद्र जी, जिला संघ चालक मकसूदन जी मिश्रा, विभाग प्रचारक अजय नरायन जी, नगर प्रचारक नगेन्द्र जी, सहित बड़ी संख्या में शहर के सम्भ्रांत जन, अभिभावक, बच्चे व राष्ट्र सेविका समिति की विभाग कार्यवाहिका शैल मिश्रा जी,जिला कार्य वाहिका शुभावती जी, विमला यादव , प्रियंका सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
राज्य मंत्री व रुद्रपुर से विधायक जय प्रकाश निषाद भी उपस्थित रहे।
मोहन शर्मा जी द्वारा होली खेले रघुबीरा,,,अवध में होली खेले रघुबीरा,,,
अमन कुमार ने राधे रानी बनी कोतवाल,,,,,,अक्षरा सिंह द्वारा प्रस्तुत बरसेला रंग गुलाल,,,,, सहित अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियां लोगो को आनन्द विभोर कर गयी।
उपस्थित लोगों ने फूलो की होली खेल एक दूसरे को बधाई दी व हिन्दू नव वर्ष चैत्र प्रति पदा ,विक्रमी सम्बत 2078 तथा युगाब्द 5123 के आगमन पर अग्रिम बधाई व शुभकामनाये दी ।कार्यक्रम का संचालन दीपेंद्र जी ने किया।।[videopack id=”6267″]https://newsamacharplus.com/wp-content/uploads/2021/04/VID-20210409-WA0047.mp4[/videopack]