मऊ / तहसील-सदर, राजस्व ग्राम-बरसण्ड में गाटा संख्या-162, रकबा-2.321 हे0 जो कि चारागाह की भूमि है पर अवैध अतिक्रमण हो गया था। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर उपज़िलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में 9 सदस्यीय टीम पुलिस बल के साथ अतिक्रमणमुक्त कराया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिया गया खण्ड विकास अधिकारी उक्त भूमि का उपयोग नैपियर घास लगा कर पशु आश्रय स्थल में रह रहे निराश्रित गोवंशीय पशुओं हेतु उपयोग किया जाए।