🟥जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

*सीएम योगी ने नगर पालिका नगर पंचायत प्रत्याशियों के लिए मांगा वोट*

» बस्ती को बस्ती कहूं तो कां के कहूँ उजाड़

» राजकीय इंटर कॉलेज में सीएम का हेलीकॉप्टर हुआ लैंड

» सबका साथ सबका विकास भाजपा का मूल मंत्र -सीएम योगी

» हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित – योगी

🟥बस्ती 4 मई प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बस्ती में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया |
*बस्ती को बस्ती कहूं तो का के कहूं उजाड़* उद्बोधन के साथ मुख्यमंत्री ने नगर पालिका परिषद और 9 नगर पंचायतों के भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे |
राजकीय इंटर कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा सबका साथ सबका विकास भाजपा का मूल मंत्र है | हमारी सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है |
मुख्यमंत्री ने कहा उत्तर प्रदेश के पुराने और ऐतिहासिक जनपद मैं मुझे आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है | अभी कुछ दिनों पहले मैं आया था जब सांसद खेल महाकुंभ का पीएम ने उद्घाटन किया था | इस अवसर पर मुझे युवाओं के कौशल को देखने का अवसर प्राप्त हुआ था|
मुख्यमंत्री ने कहा बस्ती जनपद महर्षि वशिष्ठ और प्रभु श्री राम के जन्म के लिए पुत्रस्त यज्ञ की पावन भूमि है |
आजादी की लड़ाई में बस्ती जनपद के अनेक क्रांतिकारियों ने अपनी शहादत देकर देश के लिए सब कुछ न्योछावर किया था |
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा अन्य दलों ने बटवारा करवाया अब भारत पूरे विश्व में जोड़ने का काम कर रहा है |
बस्ती मुंडेरवा में विपक्ष ने किसानों के ऊपर गोली चलवाई, भाजपा ने मुंडेरवा में नई चीनी मिल लगवाया |
डबल इंजन की सरकार विकास का कार्य कर रही है, देश में अनेकों नये इन्फ्राट्रक्चर का निर्माण हो रहा है | हमारी सरकार देश में फ्री राशन गरीबों को प्रदान कर रही है |
भाजपा सरकार ने 220 करोड़ों लोगों को कोरोना की फ्री वैक्सीन लगवाया |
आज युवा तमंचा नहीं टेबलेट लेकर चल रहा है युवाओं को टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है |
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में बस्ती निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है |
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बस्ती में महर्षि वशिष्ठ के नाम पर मेडिकल कॉलेज चल रहा है, प्रदेश की जनता को त्योहारों पर मुफ्त राशन और सिलेंडर मिल रहा है |
उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म पर हम सभी को सुमंगला योजना का लाभ दे रहे हैं, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गरीबों को लाभ मिल रहा है, जिले के शहरी गरीबों को शहरी आवास दिए गए,4224 पटरी व्यवसायियों को लाभ मिला,197533 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए, पांच नगर पंचायतों का गठन हुआ, 8 नगर निकायों में गौशाला, 3 में अंत्येष्टि स्थल बना |
अंत में उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशियों को वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाये | ट्रिपल इंजन की सरकार तेजी से विकास करेगी |
कार्यक्रम में सांसद हरीश द्विवेदी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक हरैया अजय सिंह,जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ तिवारी,पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल,सीपी शुक्ला, रवि सोनकर दयाराम चौधरी , बस्ती जिले के प्रभारी अशोक सिंह, गोरखपुर जिले के प्रभारी अजय सिंह गौतम,अनूप खरे,अखंड सिंह एवं नगरपालिका सहित सभी नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मौजूद रहे|