सुहेल अहमद की विशेष रिपोर्ट ,

प्रयागराज / पूरे मेला छेत्र को पालिथिन मुक्त कराने के उद्देश्य से राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी ब्रांड एंबेसडर मेला प्राधिकरण मेले में आए हुए श्रद्धालुओं को प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत जोड़ना चाह रहे हैं जिसके लिए वह मेला

क्षेत्र में घूम घूम कर एक जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं जिसमें वह प्लास्टिक को छोड़कर कपड़े के थैला का प्रयोग करने का लोगों से अपील कर रहे हैं। इसी जागरूकता अभियान के तहत वह लोगों को कपड़े के थैला प्रयोग करने के साथ लोगों को मुफ्त कपड़े के थैले वितरित कर रहे हैं । इस सामाजिक कार्य में कुछ सामाजिक संस्था और शहर के जागरूक नागरिक कपड़े के थैले वितरण में दुकानजी को सहयोग दे रहे है ।  उसी अभियान के तहत ब्रांड एम्बेसडर राजेन्दर तिवारी सन्त महात्मा

कल्पवासियो तीर्थयात्रियों के शिविरो और पंडालों में जा कर निवेदन कर रहे है कि आप लोग पालिथिन के जगह पर कपड़े के थैले कागज के ठोगे कप ग्लास पत्तल कटोरी या मिट्टी के कुल्हण का ही प्रयोग करें । दुकानजी का कहना है की पालिथिन के कारण कैंसर जैसी बिमारियों के साथ वातावरण प्रदूषित हो रहा है जिससे आने वाली नस्लों के जीवन में जहर घोलने का काम कर रहे हैं । दुकानजी के इस स्वच्छता अभियान का लोगों पर असर भी दिखने लगा है।अनेकों सन्त महात्मा कल्पवासियो ने प्लास्टिक के जगह कागज के कप ग्लास पत्तल कटोरी को भंडारे मे प्रयोग करना शुरू कर दिया है । न्यू समाचार प्लस को जब यह जानकारी हुई तो न्यू समाचार प्लस ने भी दुकानजी के इस स्वच्छता अभियान से जुड़ने का संकल्प किया। न्यू समाचार प्लस की पूरी टीम की तरफ से दुकान जी को इस कार्य के लिए सेल्यूट।