🟥मुंगेर जमालपुर — शहर के नया गांव मुंगडौरा, लक्ष्मणपुर, छोटी केशोपुर, फरीदपुर, ब्रह्मस्थान, बड़ी दरियापुर स्थित संतमत सत्संग आश्रम में सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की 139 में जयंती धूमधाम से मनाई गई एवं अलग-अलग शहर के मुख्य मार्गों पर गुरु महाराज के तैलीय चित्र के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। मुंगेर जिला के केंद्र आश्रम नयागांव से निकाली गई प्रभातफेरी मुख्य आकर्षण का केंद्र था। नया गांव आश्रम से चार पहिया वाहन पर फूल मालाएं से गुरु महाराज की भव्य तस्वीर को सजाकर गाजे-बाजे के साथ प्रभात फेरी स्वामी नरेंद्र बाबा के नेतृत्व में निकाली गई, जो नयागांव मुगंरौरा, आशिकपुर, ईस्ट कॉलोनी, बजरंगबली चौक, सिकंदरपुर, ठाकुरबारी रोड, बद्दी पारा, दीदी तुलसी रोड, अलवर रोड, रेलवे सिनेमा रोड, जुबली वेल, मारवाड़ी पट्टी, जमालपुर सदर बाजार, धर्मशाला रोड, स्टेशन रोड, मुंगेर रोड होते हुए वापस सत्संग आश्रम नयागांव पहुंची। रास्ते में मारवाड़ी पट्टी पहुंचने पर सतरंगी उदय शंकर स्वर्णकार के द्वारा बिस्कुट, पानी, माजा, फल इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। जिससे प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालु प्रश्न दिखे। नया गांव आश्रम पहुंचकर वहां पुष्पांजलि, सत्संग, प्रवचन, भजन, सामूहिक भंडारा का कार्यक्रम हुआ तथा सत्संग हॉल में एक सत्संग सभा आयोजित कर गुरु महाराज के जीवन और उपदेश पर विभिन्न वक्ताओं द्वारा प्रकाश डाला गया, अपने उद्गार व्यक्त करते हुए स्वामी नरेंद्र बाबा ने कहा कि सद्गुरु महर्षि मेंही बीसवीं सदी के महान संत थे उनका जन्म 1885 में आज के ही दिन मधेपुरा जिला में अपने नाना के यहां हुआ था। उनका पितृगृह पूर्णिया जिला में है। उनमें जन्मजात योगी का लक्षण था। जन्म लेते ही उनके सिर में 7 जटाय थी। उन्होंने कुप्पाघाट भागलपुर के गुफा में कठोर साधना की थी। उन्होंने दर्जनों पुस्तक की रचना की एवं देश विदेश में सैकड़ों सत्संग आश्रम की स्थापना कर सत्संग का प्रचार किए। यही कारण है आज देश-विदेश में उनके लाखों अनुयाई है। जो सत्संग करते हैं उन पर गुरु महाराज बहुत प्रसन्न रहते हैं। मौके पर स्वामी नरेंद्र बाबा, स्वामी रामदहिन बाबा, अर्जुन तांती, ओम प्रकाश गुप्ता, राजन कुमार चौरसिया, शिव नारायण मंडल, पुनीत मंडल, कौशल कुमार, मदन लाल मंडल, आशीष कुमार अधिवक्ता, डॉ सुबोध कुमार शर्मा, कन्हैया लाल चौरसिया, भुज नारायण पंडित, सिंघेश्वर, आर के निराला, अभिमन्यु साह, पवन चौरसिया, उदय शंकर स्वर्णकार, अनूप पंडित, नीरज चौरसिया, रामस्वरूप मंडल, प्रेमचंद चौरसिया, प्रमोद यादव सहित सैकड़ों सत्संगी मौजूद थे।