✍️विनय कुमार गुप्ता

🟥प्रतिनिधि रुद्रपुर देवरिया
सोमवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने किया इस दौरन 23 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें से राजस्व के पांच मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया को सुचारू बनाया जाए ताकि आम लोगों को सम्पूर्ण समाधान दिवस का लाभ मिल सके। उप जिलाधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ला ने राजस्व के आये 23 मामलों में से अपर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार राजस्व के 5 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस के

दौरान कई विभागों के लोग अनुपस्थित रहे।
आयोजन के दौरान राजस्व के 16 पुलिस के 3 विकास खण्ड के 1 खाद्य रसद के 1 मामलों समेत कुल 23 मामले आये जिसमे से मौक़े पर राजस्व के पांच मामलों का निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी पंचम लाल, नायब तहसीलदार करण सिंह, नायब तहसीलदार महेन, विकास खण्ड अधिकारी विवेकानंद मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी जया राय, पूर्ति निरीक्षक, समेत विभिन्न थाना प्रभारी उपस्थित रहे।