🟥अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
अखिलभाग्य महाविद्यालय रानापार में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के उद्घाटन सत्र के अवसर पर उक्त बाते मुख्य अतिथि डा0 आर. एन. पांडेय पूर्व प्राचार्य नेशनल पीजी कालेज बड़हलगंज ने कही।कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के चित्र मुख्य अतिथि डा0 पांडेय,विशिष्ट अतिथि प्रो सुषमा पांडेय तथा महाविद्यालय की प्राचार्य डा0 रागिनी राय द्वारा माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डा0. आर. एन. पांडे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के संक्षिप्त इतिहास को बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इस आशय के साथ प्रारंभ की गई कि उच्च शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों में सामाजिक दायित्व, चेतना, स्व प्रेरित अनुशासन के साथ श्रम के प्रति सम्मान की भावना उत्पन्न हो l विद्यार्थी अपने रिक्त समय एवं अवकाश का सदुपयोग करने हेतु समाज सेवा करें तथा अपने शिक्षा के पूर्णता है वास्तविक परिस्थितियों से साक्षात्कार भी कर सके जिससे उनके व्यक्तित्व का विकास हो सके l कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मनोविज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. सुषमा पांडे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए विशेष शिविर के स्वयंसेवकों तथा स्वयंसेविकाओं को वैदिक काल से वर्तमान काल तक की महिलाओं की स्थिति को विस्तार से बताया साथ ही साथ कई सामाजिक और सामुदायिक समस्याओं जैसे घरेलू हिंसा ,विभेदनपूर्ण व्यवहार ,बाल दुर्व्यवहार इत्यादि समस्याओं को पहचानने के लिए विभिन्न तकनीकों को बताया l इन तमाम समस्याओं के समाधान हेतु महिला सशक्तिकरण हेतु महिलाओं में उच्च शिक्षा, स्व दक्षता में वृद्धि ,स्वॉट एनालिसिस, सकारात्मक पुनर्बलन ,पुरस्कार, शैक्षिक सशक्तता, आत्मविश्वास में वृद्धि ,और कार्य कुशलता में वृद्धि जैसे तमाम उपायों को बताया l अध्यक्षीय उद्बोधन में डा0 रागिनी राय ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया l
कार्यक्रम की रूपरेखा तथा संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा0 अभय प्रताप सिंह ने किया। जबकि आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी श्री योगेंद्र ने किया। उक्त अवसर पर डा0 शालिनी सिंह, डा0 अनुपम सिंह, श्रीमती रूपा राव, डा0मनीष कुमार, संतोष पासवान, डा0. बृजेश मिश्र,विजय वर्मा, डा0 मोहिनी मौर्य, तमन्ना ,अंजलि, वंदना, सोनम, खुशबू ,प्रीति, प्रियंका सहित शिविर के समस्त स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे l