*उझानी जिला- (बदायूं) से विवेक गुप्ता की रिपोर्ट:-*
उझानी जनपद बदायूं / के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गल्ला मंडी समिति के पास मुरादाबाद- फर्रूखाबाद राज्यमार्ग पर हुआ दर्दनाक भीषण हादसा । पिकअप वाहन तथा कार की आमने- सामने की भिड़ंत , कार और पिकअप वाहन की भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई कि 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत तथा 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बिसौली कोतवाली पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची।
जहां अत्यंत गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस मंगाकर जिला अस्पताल भिजवाया गया तथा वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।