मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

दही हांडी कार्यक्रम में सैकडों युवाओं ने लिया भाग

🟥मथुरा– वंशी अवतार श्रीहित हरिवंश चन्द्र महाप्रभुजी की जन्मभूमि श्रीजी मंदिर बाद ग्राम में ब्रज की आराध्य शक्ति श्री राधा रानी जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार की सुबह राधा जू का पंचामृत से महा अभिषेक कर जन्मोत्सव मंगलगान एवं बधाई गायन के साथ दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आनंद लिया। मंदिर प्रांगण को दुल्हन की तरफ भव्य सजाया गया। श्रीजी मंदिर के महंत श्रीहित दम्पति शरण महाराज ने बताया कि बाद ग्राम वंशी अवतार श्रीहित हरिवंश चन्द्र महाप्रभु जी की जन्मभूमि है, यहां हरिवंश चन्द्र महाप्रभुजी का जन्म वंशी अवतार के रूप में हुआ है। महाप्रभुजी की गुरू राधा रानी हैं, जिन्होंने उन्हें निज मंत्र दिया है।

राधाष्टमी के पावन पर्व पर मंदिर प्रांगण में सुबह से ही मंगलगान-बधाई गायन के साथ राधा जू को 1100 कमल के पुष्प मंत्रोच्चारण के साथ अर्पित किए गए एवं दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने खूब बधाईयां लुटाईं। मंदिर प्रांगण राधा प्यारी ने जन्म लियो है…के जयकारों से गुंजायमान हो उठा एवं राधाष्टमी के पर्व पर सभी भक्तजनों को लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई। आपको बता दें कि राधाष्टमी की शाम को यहां दही हांडी का कार्यक्रम भी किया जाता है, जिसमें हजारों लोग मुख्य रूप से भाग लेते हैं। इस मौके पर राधावल्लभ बाबा, ब्रजेश पुजारी, नारायण पुजारी, खेलन मुखिया, दिनेश सिंह तरकर, सोहन भगत, मुकेश उपाध्याय, नीरज, दीपक, श्याम सुन्दर, देवेश आदि लोग मौजूद रहे।