अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट,

गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
क्षेत्र के पी एच सी ब्रह्मपुर,राजी जगदीशपुर तथा स्वास्थ्य उपकेंद्र बरबसहा के माईधिया पोखरी पर शिविर लगाकर 18प्लस तथा 45प्लस के लोगो का टीका लगा।45प्लस का240 तथा 18प्लस का 241 लोगो को टीका लगा।जंगल रसूलपुर नम्बर के प्रधान उमेश यादव द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया तथा माइधिया पोखरी पर शिविर लगवाकर 122 लोगो को टीका लगवाया गया।