मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादवमथुरा/ डीजल पैट्रोल , रसोई गैस एवं आवश्यक वस्तुओं की महंगाई के विरोध में भाकियू भानु के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को भाकियू भानु के कार्यकर्ता हथकौली रोड स्थिति कैम्प कार्यालय पर इकठ्ठे होकर पैदल मेला मार्केट, थाने के सामने से हाथों में तख्तियां और एलपीजी सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते हुए नरहोली चौराहे पर पहुँचकर धरने पर बैठ गये , और सरकार पर जमकर हल्ला बोला। वहाँ तहदीलदार महावन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। धरना को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा कि 2013 में सरकार ने नारा दिया था कि बहुत हुई मंहगाई की मार अबकी बार बीजेपी की सरकार, लेकिन इस सरकार में महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि डीजल पेट्रोल सौ रुपये बिक रहा है, इससे खेती की लागत दो गुनी महंगी हो गई है। किसान मजदूर खून के आँसू रो रहा है जबकि सरकार अपना खजाना भरने में मस्त है। हर साल दो करोड़ रोजगार की बात करने बाली सरकार में गांव गांव बेरोजगारों की फ़ौज घूम रही है। जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान ने कहा कि 2013 वह किसानों की आमंदनी का जुमला सुनते आ रहे हैं लेकिन दोगुनी आमंदनी करने बाली सरकार ने किसानों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा खोखला सिद्ध हुआ है, आज खुलेआम महिलाओं का चीर हरण हो रहा है, बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा है। गरीब और किसानों का हर जगह जमकर शोषण हो रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की कि डीजल पैट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। किसानों को नो प्रॉफिट नो लॉस पर डीजल उपलब्ध कराया जाये, किसानों को मुफ्त 20 घण्टे बिजली दी जाये। उन्होंने केंद्र सरकार को आगाह किया कि सरकार जल्दबाजी में इलेक्ट्रिकसिटी एमेंडमेंट बिल 2021 को लाने की कोशिश न करे , यदि सरकार ने ये बिल लागू किया तो बिजली भी निजी क्षेत्र में चली जायेगी, यदि सरकार ने इलेक्ट्रिसिटी एमेंडमेंट बिल लाने की कोशिश की तो पूरे देश में किसान सड़कों पर आंदोलन करेंगे और अगले चुनाव में सरकार को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।विरोध प्रदर्शन करने बालों में मुख्य रूप से श्यामपाल सिंह (रि इंस्पेक्टर) जगदीश रावत, बिल्ला सिंह सिकरवार, जगदीश शर्मा, कुंतिभोज रावत,जिला अध्यक्ष युवा भूपेंद्र सिंह, रामगोपाल फौजी, गिर्राज फौजदार, नाहर सिंह रावत,भोला सिकरवार, माधव तेहरिया, देवी सिंह बाड़ौनीया, अंकित तेहरिया, शिवा उपाध्यक्ष, डॉ राधे लाल, अनेक सिंह चौधरी,खड़ग सिंह चौधरी, जयपाल चौधरी, गुड्डा मास्टर,रंजीत सिंह तोमर, राजेंद्र सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह, निरंजन सिंह, चंद्रभान सिंह, राजकुमार, छत्रपाल धनगर, राकेश सिंह, मानसिंह चौधरी, डॉ प्रकाश तोमर, बेनामी सिंह, पप्पू तोमर, हाकिम सिंह सिकरवार, पप्पू गोयल, गुड्डू पांडेय, गंगा प्रसाद आदि रहे।