मऊ से डॉ0 आज़ाद नोमानी की रिपोर्ट:

मऊ ज़िले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दूसरे चरण के संक्रमण से जनपद को बचाने, रोग नियंत्रण, तनाव प्रबंधन, रोग प्रबंधन, जागरूकता व रोग प्रतिरोधक शक्ति के संवर्द्धन हेतु क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉक्टर जयराम यादव व जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉक्टर अनिरुद्ध चौबे के मार्गदर्शन में योग कार्यशाला व संगोष्ठी का आयोजन जिला होम्योपैथिक कार्यालय मऊ पर किया गया । कार्यशाला में जनपद के समस्त होमियोपैथिक चिकित्साधिकारियों ने कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार जैसे शारीरिक दूरी का पालन, मास्क का प्रयोग, गर्म पानी, सैनिटाइजर आदि का प्रयोग करते हुए शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करने वाले व फेफड़े की कार्यक्षमता को बढ़ाने वाला योगाभ्यास किया । इस दौरान डी.एच.एम.ओ. अनिरुद्ध चौबे ने कहा कि योग जैसी पुरातन विद्या का नियमित अभ्यास शरीर के लिए अमृततुल्य है । वहीं डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि आज स्वास्थ्य जगत में इंटीग्रेटेड मेडिसिन जैसे योग के साथ आयुर्वेद, होम्योपैथ, एलोपैथ’ की स्वीकार्यता बढ़ी है और आज की आवश्यकता भी है।
उक्त अवसर पर जनपद के सभी होमियोपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार, डॉ. राजीव आनंद, डॉ. पन्ना लाल, डॉ. राजेश यादव, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. तेज नारायण, डॉक्टर प्रमोद गुप्ता, डॉक्टर नम्रता श्रीवास्तव,डॉ. अवनीश कुमार सिंह, डॉ. अभिषेक सिंह, डॉ. प्रभात कुमार, डॉ. अनिल प्रसाद, डॉ. कन्हैया त्रिपाठी, डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. वरुण आनंद, विनोद कुमार, अमरजीत, रामअवध आदि लोग उपस्थित रहे।