🛑जमालपुर मुंगेर बिहार — स्थानीय नया गांव स्थित संतमत सत्संग आश्रम में बीती शनिवार की रात्रि बहुक्षेत्रीय संतमत सत्संग का विराट अधिवेशन निष्ठा पूर्वक संपन्न हो गया। देर रात्रि तक चले कार्यक्रम में भजन, सत्संग, प्रवचन, रामायण पाठ, संतवाणी पाठ, आरती गान एवं भंडारा का कार्यक्रम हुआ। जिसमें जमालपुर, मुंगेर, असरगंज, लखीसराय, खड़कपुर, पाटम, धरहरा, सुल्तानगंज, खगड़िया, बेगूसराय सहित कई जिलों से सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। प्रवचन के कार्यक्रम में कुप्पाघाट भागलपुर से पधारे प्रमुख प्रवचन कर्ता पूज्य पाद चरण सेवी प्रमोद बाबा ने कहे कि जिस प्रकार लोहा में घून नहीं लगता है, उसी प्रकार गुरु महाराज के द्वारा चेताई आत्मा अर्थात दीक्षित सत्संगी को कभी नर्क का मुख नहीं देखना पड़ता है। संतमत सत्संग में ज्ञान योग युक्त ईश्वर भक्ति का प्रचार होता है। सच्ची भक्ति के लिए बैराग्य की आवश्यकता होती है। विश्वासघात सबसे बड़ा पाप है। सुदामा ने भगवान कृष्ण के साथ चना का भुजा खाने को के लिए अपने मित्र से झूठ बोला था। जिसके लिए सुदामा को दुखों का मुंह देखना पड़ा था। परम प्रभु परमात्मा की ही भक्ति करने से जीव भवसागर से तर जाता है। यह मनुष्य शरीर बार-बार मिलने वाला नहीं है। परमात्मा की बहुत कृपा होती है, तभी यह मनुष्य शरीर मिलता है। अच्छी संगति से सुख उपजता है और कुसंगति से दुख प्राप्त होता है। सत्संग का सुख स्वर्ग के सुख से भी बढ़कर है। मंच संचालन प्रचार मंत्री राजन कुमार चौरसिया एवं उप-प्रचार मंत्री आशीष कुमार अधिवक्ता ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने बताया कि आगामी 26 अगस्त को नौवागढी स्थित संतमत सत्संग आश्रम में अगला बहुक्षेत्रीय मासिक सत्संग का आयोजन होगा। मौके पर स्वामी नरेंद्र बाबा, स्वामी गुरुदेव बाबा, जय नंद बाबा, अमन बाबा, हृदय नारायण बाबा, सील निधान बाबा, रामधनी बाबा, परशुराम चौरसिया ,अर्जुन तांती, ओम प्रकाश गुप्ता, राजन कुमार चौरसिया, अभिमन्यु साह, सुदामा चौधरी, सदानंद, दीप नारायण यादव, सुभाष चौरसिया ,आशीष कुमार अधिवक्ता, जागो बाबा, सीताराम वेध, परमानंद मंडल, भुज नारायण पंडित, रंजीत सिन्हा, प्रेमचंद चौरसिया, महेश पासवान, कन्हैया रजक, रंजन ठाकुर, उदय शंकर स्वर्णकार, रामचंद्र मंडल, रामजतन पासवान, विजय गुप्ता, बासुदेव मंडल सहित सैकड़ों सत्संगी मौजूद थे।