वकील सिद्दीकी बनकटी.बस्ती बनकटी / विकास खण्ड के बेहिल में स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कोविड टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी से आई स्वास्थ्य टीम की मनीषा त्रिपाठी एवं अमितेश मिश्रा ने लोगों का टीकाकरण कर उन्हे जरूरी जानकारी दी। बताया गया कि टीका लगने के बाद भी कोविड प्रोटोकाल का पालन करते रहना है। यहां करीब 121लोगों को टीका लगा। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव ने कहा जिलाधिकारी के निर्देश पर टीकाकरण को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। और कोविड बिमारी से बचाव हेतु कोविड प्रोटोकॉल का पालन करे और बिना किसी भ्रम के टीकाकरण अवश्य कराये।क्योंकि की टीका 100% सुरक्षित हैं। ग्रामीणों ने जागरूकता दिखाया और शिविर सफल बनाया। उन्होने स्वास्थ्य टीम और टीका लगवाने वाले ग्रामीणों को सहयोग और जागरूकता के लिये धन्यवाद दिया। जवाहिर,श्याम जी, नितेश, अमन,अशरफा देवी, कमलावती देवी, गेना देवी आदि ने टीका लगवाने के बाद कहा कि अच्छा और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। टीका लगने के पहले तरह तरह की बात मन में थी लेकिन जितने सहज, सुरक्षित ढंग से टीका लगाया जा रहा है, इसको लेकर किसी को संशय नही होना चाहिये।
इस अवसर पर विद्यायल के प्रधानाध्यापक राम सहाय, सचिव मदन गोपाल पांडेय,प्रधान राधेश्याम यादव आदि लोग मौजूद रहे।