मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

03 अगस्त को वृंदावन में मनाया जाएगा आजादी का 75 वा स्वाधीनता दिवस

🔴मथुरा वृंदावन – दावानल कुंड स्थित उड़िया बाबा आश्रम में राष्ट्रीय ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल की एक बैठक राष्ट्रीय संयोजक बिहारीलाल वशिष्ठ की अध्यक्षता में हुईl जिसमें निर्णय लिया गया कि 3 अगस्त को वृंदावन में 75 वा स्वाधीनता दिवस बड़ी धूमधाम से संस्था द्वारा एवं अन्य सभी संस्थाओं के सहयोग से मनाया जाने का निश्चय हुआ है , आश्रम के प्रबंधक एवं वृंदावन नगर अध्यक्ष कुलदीप दुबे ने कहा केंद्र व प्रदेश सरकार ने ब्रज चौरासी कोस के विकास के लिए अनेकों योजनाएं तीर्थ यात्रियों एवं दर्शनार्थियों के लिए बनाई गई हैं उनको शीघ्रता से प्रारंभ कर दिया जाए ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जुगेंद्र भारद्वाज ने बताया कि ब्रह्म कीर्ति रक्षक दल द्वारा आगामी सितंबर के माह में एक विशाल अधिवेशन आयोजित करेगा जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा संस्कार संस्कृति आदि विषयों को लेकर प्रत्येक मानव में जनजागृति पैदा करने का प्रयास करेगा । बृजवासी जगद्गुरु श्री कृष्ण कन्हैया पदरेणु ने कहा कि उक्त संस्था द्वारा 28 जुलाई को ब्रह्मा जी की नगरी पुष्कर राजस्थान में एक विशाल अधिवेशन होने जा रहा है जोकि ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के निर्माण हेतु सभी प्रांतों के मुख्यमंत्रियों से अपील करेगा कि जिस प्रकार राजस्थान और कर्नाटक में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन हुआ है उसी प्रकार से सभी प्रांतों में होना चाहिए इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष वीरपाल मिश्रा , बृजवासी जगद्गुरु आनंद कृष्ण जी महाराज , ईश्वर चंद रावत हरिदास , रामस्वरूप जोशी गोपाल चतुर्वेदी, मिथिलेश त्रिपाठी , जितेंद्र मिश्रा संतोष हरियाल , सचिन पाठक, सुंदरम पांडे , आदि अनेकों लोग उपस्थित रहे ।