🛑ऊंचाहार,रायबरेली। गोकर्ण ऋषि। की तपस्थली दक्षिण वाहिनी गंगा के गोकना घाट पर सोमवार को हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई। और मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। इससे पूर्व मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति की ओर से गंगा पूजन, गंगा महा आरती,बाबा भोलेनाथ जी का रुद्राभिषेक करवाया गया। प्रात काल से ही हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों मे अभिषेक हेतु गंगा जल लेकर जलाभिषेक के लिए मंदिरों को रवाना हुए ।समिति के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि हजारों कांवरियों ने गंगा स्नान कर जल लेकर विभिन्न मंदिरों के लिए प्रस्थान किया, आगामी 31 अगस्त 2023 को रक्षाबंधन की पूर्णिमा के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का भी निवेदन किया,महादेव मंदिर गोकना घाट पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। इससे पूर्व समिति द्वारा मंदिरों एवं घाटो की साफ-सफाई भी कराई गई, और समिति के लाउडस्पीकर द्वारा आप अपनी वअपने समान की सुरक्षा स्वयं करने ,गहरे जल में स्नान न करने , किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा पॉलिथीन , झिल्ली गंगा जी में ना फेंकने की अपील लगातार की जाती रही। स्नानार्थियों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे इस दौरान आदर्श कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ऊंचाहार दलबल के साथ डटे रहे। समिति द्वारा निर्मल गंगा ,जल एवं पर्यावरण संरक्षण पर विचार गोष्ठी की गई तथा लोगों को मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाने ,वृक्षारोपण करने तथा जल संरक्षण करने, बिना नशा के त्यौहार मनाने की भी सलाह दी गई।