🟥गोरखपुर
स्वावलंबी इंटर कॉलेज विशुनपुरा में चल रहे अखिलभाग्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानापार बीएड तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का 60 दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को समाप्त हो गया। इस उपलक्ष्य में इनके सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रम और जूनियर के विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान एवं हस्तकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने सौर उर्जा से चलने वाले उपकरण तथा छात्राओं ने गुलदस्ता, झूमर, सीनरी आदि का प्रदर्शन किया।
प्रभारी प्रधानाचार्य शशिविन्दु नारायण मिश्र ने देवी सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। सरस्वती मां की वंदना एवं गायत्री मंत्र पाठ बीएड की छात्रा नन्दनी गुप्ता एवं प्रियंका सिंह ने किया। कक्षा 12 की कु स्मृति यादव एवं कु शिवानी दुबे ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शशिविन्दु नारायण मिश्र ने कहा समय का सदुपयोग उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है । जो श्रेष्ठ हैं उनके प्रति विद्यार्थियों के अन्दर अभिवादनशीलता एवं सेवाभाव का होना अतिआवश्यक है इससे आयु, यश, विद्या और बल बढ़ता है। श्रेष्ठ जनों का निरंतर निरादर करने वाला ही दुर्योधन और आदर करने वाला अर्जुन होता है । डिग्री कालेज की बी एड विभाग की आचार्या डा बबीता सिंह एवं आचार्य राजनाथ सिंह व विद्यानंद ने भी संबोधित किया। संचालन हरिशरण पति त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में बी एड छात्राध्यापक विशाल पाठक ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी का इण्टर कॉलेज के शिक्षक श्रीधर मिश्र एवं उग्रसेन कुमार नायक ने सूक्ष्म निरीक्षण कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। विज्ञान प्रदर्शनी
के लिए कक्षा 8 के भीम जायसवाल एवं हस्तकला के लिए अर्चना, रीतिमा शर्मा, नेहा, अल्पना, प्रिया, सुमन यादव, रोली, रोशनी निशा आदि को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर बी एड प्रशिक्षु श्रेया, विकास, शौर्या, नंदिनी, निधि, मार्कंडेय मिश्र, श्रृष्टि, गोविंद,भरत, सर्वेश, शिवम, विनीता, अंकिता आदि ने मिलकर शानदार आयोजन किया। बी एड प्रशिक्षुओं ने मिलकर प्रभारी प्रधानाचार्य को अंगवस्त्र व कलम तथा इण्टर कॉलेज विशुनपुरा के सभी शिक्षकों को कलम देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को इस अवसर पर मेडल व कलम प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य शशिबिन्दु नारायण मिश्र, हिन्दी प्रवक्ता हरिशरण पति त्रिपाठी , समाजशास्त्र प्रवक्ता राममिलन, रामप्रताप, वेदप्रकाश, एखलाक अहमद, अतुल कुमार राय, रवीन्द्र नाथ यादव, श्रीधर मिश्र, सत्यम गुप्ता, अनूप वर्मा, ओंकार नाथ प्रजापति, उग्रसेन कुमार नायक, डिग्री कालेज रानापार की बी. एड. विभाग की आचार्या डा बबिता सिंह , आचार्य राजनाथ सिंह एवं विद्यानंद , इण्टर कॉलेज के मार्कण्डेय मिश्र, रामदेव यादव, रामदवन यादव, प्रदीप नारायण श्रीवास्तव, शशिमौलि पाण्डेय, अभय प्रताप यादव, राम अशीष भारती आदि इण्टर कॉलेज और डिग्री कालेज के दर्जनों शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।