ज़िला के ग्रामीणों को पूर्ण साक्षर बनाने में करें सहयोग – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैन

बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया ने किया “साक्षरता गोष्ठी” का आयोजन

🛑ANA/S.K.Verma

🟥खगड़िया ( बिहार) अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के तत्त्वावधान में “साक्षरता गोष्ठी” का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता बी.पी.आई के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने की। गोष्ठी में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साक्षरता के नाम पर अबतक केन्द्र सरकार ने करोड़ों करोड़ खर्च किया फिर भी ज़िले के लोग पूर्ण रूपेण साक्षर नहीं हो सके। इसमें चाहे जिसकी कमजोरी रही हो, इस पचड़े में हमें नहीं पड़ना। हमें जनसहयोग से ज़िले को पूर्ण साक्षर बनाना है। निरक्षरता दूर भगाना है। डॉ वर्मा ने ज़िले के विभिन्न गांवों में “साक्षरता चौपाल” लगा कर ग्रामीणों को साक्षर बनाने हेतु बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के सदस्यों को कमर कस कर साक्षरता अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी देने की अपील की। डॉ वर्मा ने कहा बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया प्रथम फेज में “साक्षरता चौपाल” और दूसरे फेज में “डिजिटल साक्षरता चौपाल” कार्यक्रम चलायेगी।