✍️*कानपुर मंडल ब्यूरो-सुभाष चन्द्र राणा*

*मो॰8445850402*

🟥औरैया के भाग्यनगर ब्लाक के बनके पुरवा में रात के लगभग एक बजे बकरी चोर चोरी करके भाग गया पीड़ित माधुरी देवी पति शौकीन का कहना हैं कि 13 तारीख को शाम 8 बजे गिरेंद्र सिंह पुत्र रामचंद निवासी बनके पुरवा का ही है जो मेरे घर पर आया और पूछा चाची आपकी बकरी कहा पर बांधी जाती है मगर दो तीन बार रात को 9 बजे आता रहा मेने समझा की ऐसे ही मजाक कर रहा है मगर मजाक हकीकत में बदल गया रात लगभग 1 बजे आकर बकरा बकरी को चाकू से रस्सी काटकर अलग कर दिया और ले गया माधुरी ने देखा की बकरी चिल्लाने की आवाज आ रही है लेकिन चोरो ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और में चिल्लाती रही आंखो से देखती रही मेरी बकरी को गिरेंद सिंह ले जा रहा है और मेने रात ही में 1090 ,112 कॉल किया मौके पे पुलिस पहुंचकर चोर हिरासत में लेकर फफूंद थाना में बंद करवा दिया सुबह होते ही कुछ दबंग नेताओं की डर से पुलिस ने रिहा कर दिया क्योंकि घर में अकेली अपने छोटे बच्चों के साथ रहती और मेरा पति पंजाब में प्राइवेट नौकरी करता है और मेने पति सूचना दी घर आकर में एफआईआर दर्ज कराने गया तो उन्होंने हमको भगा दिया कहा कि तेरी बकरी है भी नही और जूठी खबर लिखाने आ गया