✍️अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट
🔻गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
झंगहा क्षेत्र के नई बाजार में मंगलवार को शाम साढ़े पांच बजे के लगभग रमेश वर्मा द्वारा 112 पर सूचना दी गई कि मेरे लड़के बबलू को श्रवण वर्मा कमरे बंद कर मार पीट रहे है।सूचना पाकर थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र,हल्का दरोगा आलोक कुमार राय,शुभम श्रीवास्तव मय फोर्स पहुंच गए।छानबीन में पता चला कि जो सूचना दी गई थी।वह गलत है।सोमवार को रमेश वर्मा के टेंपो से श्रवण वर्मा की बहन तथा भांजे को चोट लग गई थी।इसी बात का उलाहना देने पर रमेश वर्मा द्वारा झूठी सूचना दी गई थी।
थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने इस संबंध में बताया कि घटना को गंभीरता से लेते मय वहा पहुंचा।पहले तो कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था।बाद में पता चला कि इस तरह की कोई घटना नही हुई है।विवाद हुआ था।दोनो इसी थाना क्षेत्र के मिठाबेल निवासी बताए जा रहे है।