🔻मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा– शिक्षा नीति एक समान
आज बनारस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए हुए गांव से प्रधानमंत्री आवास दिल्ली तक पैदल यात्रा कर रहे आज मथुरा में पहुंचे हैं आज मथुरा में डीएम को ज्ञापन दिया ज्ञापन में मुख्य मांगे प्रधानमंत्री के बच्चे हो चाहे वो माननीय राष्ट्रपति जी के बच्चे हो चाहे वह डीएम के बच्चे हो शिक्षा एक नीति समान होनी चाहिए गरीब मजदूर के बच्चों के साथ जो भेदभाव की नीति है उसके विरोध में यह जन जागरण यात्रा चल रही है यात्रा का पूर्ण उद्देश्य है क्या नीति में भेदभाव खत्म होना चाहिए सरकारी कर्मचारी एवं सरकार के प्रतिनिधि के बच्चे भी किसान मजदूर के बच्चे के साथ पढ़ने चाहिए जिससे कि यह शिक्षा नीति समान हो और गरीब और मजदूर के बच्चे पढ़ सके और इसी तरीके से स्वास्थ्य विभाग में भी उपचार सब का समान होना चाहिए सरकारी कर्मचारी और प्रतिनिधियों का स्वास्थ सरकारी हॉस्पिटल में होना चाहिए जिससे कि गरीब मजदूर का स्वास्थ्य उपचारअच्छी तरीके से हो सके भारतीय जनता पार्टी का एवं देश के प्रधानमंत्री जी का एक नारा था एक देश एक संविधान एक देश दो निशान नहीं चलेंगे तो इसीलिए हमने यह बनारस से दिल्ली के निकले हैं एक देश होना चाहिए इस अवसर पर उपस्थित ठाकुर चंद्रपाल सिंह राजावत ठाकुर अशोक सिंह जी छोटू सिंह जी और बनारस से चलकर आ रहे मेरे साथी राधेश्याम जी एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रही।