अब्दुल गफ्फार खान की रिपोर्ट

गोरखपुर(ब्रह्मपुर)
स्व.राम रहस्य महाविद्यालय सिंहपुर तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास गोरक्ष प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में ‘हिंदी भाषा का भविष्य’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन मंगलवार को हुआ। गोष्ठी में बोलते हुए न्यास के प्रांत संयोजक डा. विनय मिश्रा ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि हिंदी को बचाने की जिम्मेदारी देश के युवाओं की है। देश का युवा किसी भी देश का सबसे ऊर्जावान तबका होता है। युवाओं को चाहिए कि वे अपने देश और अपनी भाषा के भविष्य की चिंता करें। डा. मिश्रा ने कहा कि हिंदी को अपने जीवन में अधिकाधिक प्रयोग करके ही उसे आगे ले जाया जा सकता हैं।
इस अवसर पर उप प्राचार्य डा. अभय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि हिंदी हमारे राष्ट्र की पहचान है। इसके दैनिक प्रयोग से हम इसे आगे बढा सकते हैं। हिंदी भाषा के उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। गोष्ठी में प्रवक्ता मृत्युंजय मिश्रा, आशीष शर्मा, उमेश यादव, अविरल त्रिपाठी, मनीषा गुप्त, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। उक्त अवसर रजनी सिंह, कविता सिंह, रविन्द्र यादव,सुशील त्रिपाठी, राजू प्रजापति आदि मौजूद रहे। संचालन व आभार ज्ञापन आदित्य भाष्कर ने किया।