🔴 रायबरेली। सलोन पुलिस ने मंगलवार को गणेशगंज हाइवे पर चेकिंग के दौरान एक कार से एक लाख पचहत्तर हजार रुपये बरामद किए हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आचार सहिंता के दौरान पचास हजार रुपये से अधिक की नकदी ले जाने पर रोक लगी हुई है।पुलिस ने बरामद रुपये को दाखिल करते हुए कोषागार में जमा करने की बात कही है।।मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गणेशगज बाजार के पास सलोन पुलिस और एसएफ़टी टीम प्रभारी रणवीर सिंह भदौरिया द्वारा पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।रायबरेली से कारहिया बाजार जाते समय एक आल्टो कार दिखाई दी।पुलिस ने गाड़ी को हाथ देकर रोका, और गाड़ी की तलाशी ली गई।गाड़ी के अंदर पुलिस को 175000₹ मिले।पूंछतांछ में कार सवार ने अपना नाम जय भारत सिंह पुत्र स्वर्गीय महेश नारायण सिंह निवासी कामलुद्दीनपुर बताया है।हालांकि इतने रुपये लेकर कार सवार लेकर कहा जा रहा था इसकी जानकारी नही दे पाया है।सलोन कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि बरामद रुपये को कोषागार जमा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता लगी हुई है। इसलिए इतना रुपया मिलना आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।