मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

मथुरा : भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लोगों द्वारा बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया । 21 जून 2021 सोमवार को ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही जोश व उत्साह के साथ मनाया गया। इस योग दिवस के लिए पिछले एक माह से समिति के निरंतर योग करने वाले सदस्य योग की शुरुआत करने वाले सदस्यों को प्रशिक्षण दे रहे थे, आज कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सभी सदस्यों ने नियत समय पर अपने अपने घरों में, छतों पर व आस पास के पार्कों में एक साथ योगाभ्यास किया।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया कि हमारी समिति समाज के लिए समर्पित है, हम हर उत्सव या दिवस को एक अलग अंदाज में मनाते हैं, हमारी समिति समाज को स्वस्थ व स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। समिति की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष व वार्ड नं 66 की पार्षद श्वेता शर्मा ने बताया कि समिति के सभी सदस्य एक दूसरे के साथ मिलकर सदैव समाज के लिए कार्य करते हैं, आज योग दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारी युवा पीढ़ी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, जब युवा पीढ़ी स्वम् स्वस्थ होगी तभी वो एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने में सक्षम होगी। इस अवसर पर छोटे से छोटे व बड़े से बड़े सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ योगाभ्यास में हिस्सा लिया, इसमे प्रतिभाग करने वाले समिति के संरक्षक डॉक्टर मनोज मोहन शास्त्री संरक्षक अमृत खंडेलवाल के साथ अध्यक्ष विनोद दीक्षित, पार्षद श्वेता, शर्मा, पार्षद कुसुम लता चौधरी, हरेंद्र शर्मा एडवोकेट, राजीव कुमार सिंह, सुलेखा बंसल, श्रीमती आरती त्रिवेदी, श्रीमती जमुना शर्मा, ओजस्विनी शर्मा, जिज्ञासा अग्रवाल, सुनीता उपाध्याय, डॉ रुचि अग्रवाल नेत्रपाल गौतम लोकेंद्र सिंह चौधरी, श्रीमती ममता शर्मा, कुलदीप शास्त्री आदि रहे।