मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा/सोंख: केंद्र सरकार द्वारा आर्मी में भर्तियों के लिए हाल ही में लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में आंदोलन हो रहें है। इसी सन्दर्भ में गोवर्धन क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी सौंख के बछगांव पहुंचे जहां उन्होंने आर्मी या अन्य सरकारी नोकरियों की तैयारी कर रहे युवाओं व स्थानिय नागरिकों के साथ बैठक की। जिसमे युवाओं से किसी के बहकावे में न आने व किसी भी प्रकार के आंदोलन में भाग न लेने की अपील की । साथ ही युवाओं से कहा कि वो अपनी किसी भी प्रकार की शिकायत या बात रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से सम्पर्क करें न कि कोई गलत कदम उठाएं। जिससे कि सरकारी संम्पत्ति को नुकसान न पहुंचे। क्षेत्र में अराजकता का माहौल पैदा न हो। सौंख खेत्र के अधिकतर युवाओ में आर्मी अन्य फोर्स में सेवा देने की ललक है, और अधिकतर यहां के युवा अन्य जगह से ज्यादा इन भर्तियों में दिलचस्पी रखते हैं। इस लिए इस खेत्र में यह बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में ग्राम प्रधान राधेश्याम, मगोर्रा थाना प्रभारी संजय त्यागी, सौंख पुलिस चौकी इंचार्ज सहित आसपास के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।