बस्ती प्रेस विज्ञप्ति जारी करके हनुमानगंज भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राकेश उपाध्याय का आरोप है की 6 जनवरी दिन बुधवार दोपहर करीब 12.40 बजे वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गौरा चौराहे के निकट एक दुर्घटना हो गई थी। जिसके कारण सड़क अवरुद्ध होने से जाम की स्थिति बन गई थी। इसी समय पंचायत चुनाव के जिला स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी कार्यालय जा रहा था।इसी बीच थानाध्यक्ष वाल्टरगंज डीके सरोज अपनी गाड़ी जाम में घुसा दिए। मौजूद लोगों को थानाध्यक्ष का यह कार्य नगवार गुज़रा सड़क पर फंसे लोग हमसे शिकायत करने लगे हम और दो अन्य साथियों के साथ एसओ के गाड़ी के पास पहुंच कर कही किनारे गाड़ी खड़ी कर लोगों का सहयोग करने का निवेदन कर रहा था तभी वह भड़क गये।मेरे द्वारा उग्र होने का कारण पूछा गया तो मां बहन की गालियां देने लगे आपत्ति करने पर हाथ पैर तोड़ने व जेल में बंद करने की धमकी देते हुए आगे चले गए। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि मेरे द्वारा पार्टी की बैठक में उक्त प्रकरण का शिकायत किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश सह संगठन मंत्री भवानी सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल भी मौजूद दे। लेकिन किसी ने पार्टी कार्यकर्ता के अपमान की सुधि नहीं ली।मंडल अध्यक्ष राकेश उपाध्याय ने बताया की शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह तथा बस्ती डीएम और एसपी से उक्त प्रकरण की लिखित शिकायत किया हूँ। एक सप्ताह के भीतर कार्यवाई न होने पर अनशन की चेतावनी दी है। वही थाना प्रभारी वाल्टरगंज का पक्ष लेने के लिए उनके सीयूजी नंबर पर दो बार फोन लगाया गया लेकिन पहुंच से बाहर थे।