✍️उमानाथ यादव

🔴रायबरेली– जनपद में आज मंगलवार को शारदीय नवरात्रि के अवसर पर गंगा घाटों में स्नान, मेला और मूर्ति विसर्जन को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक विश्व विश्वजीत श्रीवास्तव ने गोकना डलमऊ गेगसो घाट पर समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया।और प्रशासन की और व्यवस्था ठीक-ठाक रही और विभिन्न घाटों पर पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे डलमऊ में क्षेत्र अधिकारी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर कोतवाल पंकज तिवारी मौके पर जाकर पुलिसिंग व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने इस बाबत तीर्थपुरोहितों के साथ जानकारी प्राप्त की। पुरोहित एवं मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पं. जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि शारदीय नवरात्रि पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के स्नान के लिए घाट पर बैरिकेटिंग व नाव की व्यवस्था रहती है। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने घाट के किनारे दुर्गा प्रतिमाओं के भू विसर्जन के लिए स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक थाना ऊंचाहार संजय त्यागी जी को निर्देशित करते हुए कहा की गहरे जल में स्थान न करने का बोर्ड, माइक द्वारा अलाउंस की व्यवस्था, बैरिकेडिंग, नाव-नाविक, गोताखोर की व्यवस्था, आदि का अवलोकन किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने लोगों से समस्त बिंदुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर तीर्थपुरोहित पं. जितेन्द्र द्विवेदी, हर प्रकाश दीक्षित, शिव वचन मिश्रा ,सत्यम द्विवेदी, रमेश कुमार द्विवेदी, सोमेश कुमार,राजस्व राम प्रकाश त्रिपाठी, लेखपाल हनुमंत प्रसाद, अमर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार , भारी पुलिस बल, बाढ़ राहत दल , चिकित्सक गण , भी मौजूद रहे।