मऊ / जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल द्वारा आगामी निर्वाचन के दृष्टिगत विकास खण्ड-कोपागंज, घोसी एवं रतनपुरा में चिन्हीत मतगणना स्थल/स्ट्रान्ग रूम एवं विकास खण्ड में विक्रय किये जा रहे फार्म के काउण्टरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी उपस्थित थे। रतनपुरा विकास खण्ड हेतु स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पी.जी. कालेज हलधरपुर को मतगणना हेतु चिन्हीत किया गया है। इसी प्रकार कोपागंज एवं घोसी विकास खण्ड में क्रमशः बी.एस.एस. महाविद्यालय परिसर एवं सर्वोदय पी.जी. कालेज परिसर को मतगणना/स्ट्रांग रूम, पार्टी डिस्पैच, रिसीविंग हेतु चिन्हीत किया गया है। निरीक्षण कर सम्बन्धित को बैरिकेटिंग सुरक्षा व्यवस्था आदि दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये। कोपागंज विकास खण्ड परिसर के निरीक्षण के दौरान राम सज्जन,निवासी-गरथौलीएवं राम अवध, निवासी-सेंदुराईच क्रमशः ग्राम प्रधान पद हेतु एवं बी.डी.सी. पद हेतु आवेदन पत्र लेने विकास खण्ड आये थे । जिलाधिकारी के समक्ष अदेयता प्रमाण-पत्र हेतु विकास खण्ड कर्मी द्वारा पैसे मांगने की शिकायत की गयी। जिलाधिकारी श्री बंसल ने इसकी जांच तत्काल तहसीलदार सदर के माध्यम से करायी जिसमें श्रीमती मंजू देवी वरिष्ठ सहायक प्रथम दृष्टया दोषी पायी गयी। जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा तत्काल जिला विकास अधिकारी को अपचारी कर्मचारी को निलम्बित करते हुए आरोप-पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए गए। जिसके क्रम में श्रीमती मंजू देवी वरिष्ठ सहायक को निलम्बित कर अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।