मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴गोवर्धन– फर्ज और कर्तव्यों में लापरवाही बरतने जनता से मैत्री भाव न रखने पर नवागत कप्तान मथुरा के तीखे तेवरों के चलते पहले एस एच ओ राया उसके बाद एस एच ओ हाइवे को चंद घंटे में निलंबित कर दिये जाने से अन्य थाना प्रभारी निरीक्षको में हड़कंप मचा हुआ है लेकिन अपनी आदतों से फिर भी बाज नहीं आ रहे हैं और अपने आपको कप्तान की नजर में कार्यशील दर्शाने हेतु आनन फानन में कुछ घटनाओं का खुलासा कर अपने कृत्यों को छुपाने और कप्तान की वक्र दृष्टि से बचने के प्रयास में लगे हुए हैं और अग्रजो की नीति फूट डालो राज करो को अपनाते हुए भेदभाव पूर्ण तरीके से अपने चापलूस व चहेते चंद स्थानीय मीडियाकर्मियों को बुलाकर प्रेस वार्ता वा फोटू का खेल खेलने में लगे हुए हैं। जबकि पूर्व में छपी अड़ींग में सट्टा किंग जगजीश सटोरिया की खबर किसी से छुपी हुई नहीं है इस श्रृंखला में गोवर्धन पुलिस भी पीछे नहीं है जो कार्य हाइवे थाना प्रभारी ने किया उन्हीं कार्यों में गोवर्धन थाना भी सुर्खियों रहा है और जब कप्तान के सख्त तेवर देख पहले जब राष्ट्रीय पक्षी के शिकार कर हत्या का मामला आया तो दर्ज नहीं किया गया लेकिन मीडिया द्वारा उठाए जाने पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच लंबित कर दी गई लेकिन कप्तान की नजर में सही साबित होने के लिए घटना का खुलासा कर चंद लोगों पर गुड वर्क छपवा कर अपनी पीठ थपथपा ली तो दूसरे दिन पांच मोबाईल फोन चोरों को गिरफ्तार दर्शाकर पुन अपनी पीठ थपथपाने के साथ साथ चंद लोगों को बुलाकर फोटूका खेल खेल लिया और अन्य लोगों को दूर रखा गया जो अपने आप में बहुत कुछ कहता है। उक्त मोबाईल फोन चोरों की गिरफ्तारी में सूत्रों के अनुसार बहुत कुछ है जिसे छिपाने के लिए उन मीडियाकर्मियों को जानबूझ कर दूर रखा गया जिससे कि वो कुछ ऐसा न पूछ लें जिसकी जानकारी होने पर गुड वर्क प्रभावित हो जाए। सूत्रों के अनुसार उक्त मोबाईल फोन चोरों की गिरफ्तारी और उसके बाद दलालों की एक दम से बड़ी सक्रियता और पैसों की बोली लगी बताई जा रही है लेकिन लेन देन हुआ या नहीं हुआ और अगर हुआ तो कितने का हुआ और किस्से हुआ यह तो ईश्वर ही जाने लेकिन कड़वा सच तो यही है कि कुछ तो दाल में काला है जो पूरी मीडिया को बताया नहीं गया और तो और सब कुछ ठीक ठाक था तो सूचना आदान प्रदान करने हेतू गोवर्धन थाने के व्हाट्सप्प ग्रुपों में प्रेस नोट तक नहीं डाला गया जो सूत्रों की शंका की पुष्टि करते हैं। गोवर्धन थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस के इस गुड वर्क की सूचना और प्रेस नोट उपलब्ध न कराए जाने पर सीओ गोवर्धन के सरकारी नंबर 9454401271 पर संपर्क किया गया घंटी जाती रही लेकिन फोन नहीं उठा।