मैनपुरी से अविनाश शाक्य की रिपोर्ट
मैनपुरी विशेष :
क्षेत्र के ग्राम अंगौथा में बना नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंगौथा के चिकित्सक समय से पहले ही अस्पताल में ताला लटकाकर चले गए । बाहर चिलचिलाती धूप में मरीज निराश और हताश होकर वापस लौट गए । एक तरफ जहाँ सरकार द्वारा कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से हमे बचाने के लिए सुरक्षा के कड़े इन्तजामात किये जा रहे है वही दूसरीं तरफ अस्पताल को समय से पहले ही बंद कर मुख्यमंत्री की मंशा पर पानी फेरते हुए नजर आ रहे हैं । ग्राम रम्पुरा निवासी आशीष अग्निहोत्री अपनी माता जी को कोविड वैक्सीन का डोज दिलवाने उक्त अस्पताल में लाये हुए थे , उन्होंने बताया उनकी माता का रजिस्ट्रेशन उन्होंने कर लिया था और उन्हें शाम 3 बजे से 5 बजे तक का समय भी दिया गया था लेकिन जब वह 4 बजे आये तो एनपीचसी अँगौथा के मुख्य दरवाजे पर ताला लटका हुआ था । जब उक्त मामले के सन्दर्भ में सीएमओ मैनपुरी को अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि वैक्सीन खत्म हो गई होगी इसी वजह से चिकित्सक ताला लगा कर चले गए होंगे ।