मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा- स्थानीय पुलिस सिस्टम को चुस्त दुरुस्त अनुशासनात्मक बनाने के लिए एसएसपी ने कार्रवाई तेज कर दी है । थाना राया प्रभारी को निलंबित करने के बाद अब हाईवे के थाना प्रभारी और उसी क्षेत्र की चौकी सतोहा के प्रभारी पर उन्होंने गाज गिरा दी है। आरोप है कि थाना प्रभारी हाईवे और चौकी प्रभारी सतोहा को थाने पर बिना वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिए लोगो को घंटो बिठाना एवम छोड़ने के संबंध में मिली शिकायतों के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा बीती रात्रि उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।एसएसपी की इस आक्रामक कार्रवाई से जनपद में तैनात लापरवाह निकृष्ट भ्रष्टाचार में लिप्त सटोरिया जुआरियों को संरक्षण देने वाले व अपने क्षेत्रों में अवैध काम कराने वाले पुलिसकर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। एसएसपी ने बीते 1 सप्ताह के अंदर जनपद के अधिकांश थानों की सघन चैकिंग कर ली है तो वही उन्होंने पुलिस लाइन आदि विभाग से संबंधित एक एक बिंदु पर जानकारी प्राप्त कर ली है।
आमजन मानस के प्रति उनकी कार्यशैली से बृजवासी बेहद प्रसन्न नजर आ रहे हैं। एसएसपी कार्यालय पर शिकायत और अपना दुखड़ा लेकर पहुंचने वाले लोग एक राहत भरी आशा से उनके कार्यालय से वापस लौटते हैं। उनके सामने सबसे ज्यादा शिकायत यही मिलती है कि थानों और चौकियों पर पुलिस अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा की जा रही है कार्रवाईयो को देखते हुए ब्रज वासियों में चारों ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली का बखान हो रहा है और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली से लोग संतुष्ट भी नजर आ रहे हैं।