🔴 देवरिया रुद्रपुर। लोकतंत्र के पर्व में वोटरों की शत प्रतिशत भागीदारी को लेकर सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। गांव के बूथों पर बीएलओ और शिक्षकों ने मतदाताओं को शपथ दिलाया। ब्लाक संसाधन केंद्र पर वोटरों को शपथ दिलाकर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत हुई।

बीआरसी पर हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत खंड शिक्षा अधिकारी जया राय ने की। उन्होंने कहा कि तीन मार्च को जिले में आयोजित विधान सभा चुनाव में मतदान के लिए वोटरों को जागरूक किया जा रहा है। भारत के लोकतांत्रिक देश है। जिसकी मजबूती वोटरों के हाथ में है। क्षेत्र के हर स्कूल से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र के खोरमा, सतुआभार, निबही, श्रीनगर कोल्हुआ, जाफराबाद, गोनाह सुरतपुरा, पचलड़ी, देवकली जयराम, मनिहरपुर, मदनपुर, रामपुर, गायघाट, सोनबह, पिड़हनी, नकईल, बैदा कोड़र, अनुसा, जमिरा, पिपरा कछार, रुद्रपुर प्रथम, करनपुरा, जगत माझा आदि स्कूलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर एआरपी सत्यवान यादव, नर्वदेश्वर मणि, विजय बहादुर यादव, धर्मवीर मौर्या, घनश्याम त्रिपाठी, विंध्वासिनी पांडेय, भानु प्रताप शाही, अरविंद कुमार, देवेंद्र प्रताप यादव, ओम प्रकाश शुक्ला आदि मौजूद रहे।