रिपोर्ट:-अवनीश शाक्य
सपा से ब्लाक प्रमुख पद के लिये दाखिल किया अपना नामांकन पत्र*
शासन की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचना पहला कर्तव्य:- रनवीर सिंह यादव
मैनपुरी / कुरावली / शनिवार को कुरावली ब्लाक से उम्मीदवार ब्लाक प्रमुख पद की महिला प्रत्याशी सुनीता यादव पत्नी रनवीर सिंह यादव ने समाजवादी कार्यालय पर पहुंचकर सपा से नामांकन पत्र दाखिल किया।
कुरावली ब्लाक से उम्मीदवार सपा महिला प्रत्याशी सुनीता यादव पत्नी रनवीर सिंह यादव ने दर्जनों की संख्या समर्थकों के साथ पार्टी कार्यालय पर पहुंचकर सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव को अपना नामांकन पत्र सौंपते हुये कहा क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बड़ी उम्मीदों के साथ उतारा है। उन्होंने कहा कि जीत के बाद क्षेत्र में शासन से योजनाओं का लाकर क्षेत्र में कराने का पहला कर्व्यय रहेगा। सभी की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जायेगा। इस मौके पर अनिल यादव प्रधान लखौरा, कमल यादव ठेकेदार, रूकुम पाल सिंह, हरकुश बाबा विनय यादव बलरामपुर, रवि यादव, विकास यादव, नीरज यादव, योगेश यादव, शेखर यादव, रिंकू यादव, रिंकू यादव लखौरा, विनय यादव लखौरा, रनवीर सिंह, प्रमोद यादव, सतेंद्र यादव, प्रदीप यादव, लोकेश यादव, अनिल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
कुरावली ब्लाक प्रमुख पद के लिये सपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव को नामांकन सौंपते हुये रनवीर सिंह यादव व समर्थक